दैनिक भास्कर को ऊंचाई देने वाले श्रवण गर्ग युग का कल अंत हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया है। हालांकि वे अपनी नई पारी की शुरुआत कहां से करेंगे इसके बारे में जानकारी नहीं हो सकी है पर बताया जा रहा है कि वे जल्द ही एक संस्थान के साथ जुड़ने वाले हैं।
गौरतलब है कि श्रवण गर्ग कुछ दिनों से दैनिक भास्कर में साइडलाइन कर दिए गए थे औऱ उन्हें एक सम्मानित पद देकर दिल्ली में बैठा दिया गया था। अक्सर मीडिया में खबरें आती थीं कि वे इस्तीफा देने वाले हैं…इस्तीफा दे दिए वगैर वगैर….।।. पर आज उनके इस्तीफे की पुष्टि हो गई। वे कल विदा हो रहे हैं। अब भास्कर में पिछले एक साल से पूर्णतः काबिज कल्पेश याज्ञिक को पूरी आजादी मिल जाएगी। हालांकि वैसे भी वे अब स्वतंत्र रूप से काम करने लगे थे। क्योंकि श्रवण गर्ग का दैनिक भास्कर में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप नहीं रह गया था। बताया जा रहा है कि इससे गर्ग साहब दुखी थे और इतनी लंबी पारी के बाद वे इस तरह विदा हुए कि न कोई शोर न कोई हलचल…….बस नई पारी की आस में यहां से चल लिए…..।।।।।
jansattaexpress.net