नई दिल्ली / दैनिक भास्कर समूह से एक बड़ी खबर है. दैनिक भास्कर में लम्बे समय से समूह संपादक की जिम्मेदारी संभाल रहे श्रवण गर्ग अब यहाँ से विदा हो रहे हैं. 31 मार्च को श्रवण गर्ग का दैनिक भास्कर में अंतिम दिन होगा. हालाँकि ऐसी रिपोर्ट है की भास्कर प्रबंधन उन्हें सलाहकार के तौर पर नियुक्त कर उनकी सेवांए आगे भी लेता रहेगा. श्रवण गर्ग की गिनती देश के बेहद जानकर पत्रकारों में होती है . उनकी अगुवाई में दैनिक भास्कर ने कई मुकाम हासिल किये.
mediamanch.com