हरेक भगदड़ के दौरान
क्यों होता है ऐसा
छूट जाती है औरत
ही हर बार पीछे?
घर में भी खाती है
मार पैरों की,
भगदड़ में भी मरती है
कुचलकर पैरों तले ही।
क्यों होता है हर बार ऐसा?
भीड़ में छूटा हुआ बच्चा
टटोलता है मां का हाथ
सबसे पहले
आवाज़ लगाता है मां को
जो छूट जाती हैं हर बार पीछे?